पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को टी-20 विश्वकप 2021 का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वार्नर ने सात मैचों में 289 रन बनाए। इसके साथ ही वार्नर पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (303) के बाद दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लेने के लिए आए वार्नर ने कहा कि मुझे अपने ऊपर पूरा भरोसा था और बस जरूरत थी एक अच्छी पारी की। उन्होंने कहा कि मैं 2015 वनडे विश्वकप विजेता टीम का भी हिस्सा था और अब इस विश्वविजेता टीम के साथ रहना भी शानदार लग रहा है। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच था और हम सभी पर दबाव था, लेकिन उसके बाद भी हमने शानदार प्रदर्शन किया।
वहीं फाइनल में नाबाद 77 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द फाइनल बने मिशेल मार्श खाफी खुश हैं। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के लिए आए मार्श ने कहा कि मेरे पास इस समय कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। बस हम जीत गए। उन्होंने कहा कि पिछले छह हफ्ते हमारे लिए शानदार रहे थे। वेस्टइंडीज़ दौरे से मैं नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर रहा हूं और उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं। मार्श ने कहा कि फाइनल की जीत हम सभी के लिए एक बेहद यादगार पल है।