रस्सी के सहारे लटककर पुताई का काम कर रहे मजदूर की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब एक महिला ने उसके झूले की रस्सी काट दी, लेकिन अन्य मजदूरों और बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की सूझबूझ से मजदूर की जान बच गई। इसमें इमारत के ही एक निवासी की सूझबूझ बहुत काम आई और मजदूर को सकुशल बचा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी न होने पर महिला को आया गुस्सा
ऊंची-ऊंची इमारतों पर रस्सी के सहारे लटककर काम करने वाले मजदूरों की जिंदगी अक्सर खतरे में रहती है। ऐसे खतरों से खेलकर काम करने वाले मजदूरों की जरा सी चूक से कभी-कभी मौत भी हो जाती है। हादसे तो होते रहते हैं, लेकिन किसी मजदूर के साथ जानबूझकर शायद ही अभी तक किसी ने किया होगा। दरअसल महिला को गुस्सा इसलिए आया कि उसे बिल्डिंग में चल रहे काम के बारे में सूचित नहीं किया गया था।
बिल्डिंग में काम कर रहे तीनों पेंटर जब 32वीं मंजिल से नीचे उतर रहे थे और जब वे 30वीं मंजिल पर पहुंचे तो उन्हें रस्सी पहले से ज्यादा भारी महसूस हुई। जब उन्होंने ऊपर नीचे देखा तो पाया कि नीचे की तरफ 21वीं मंजिल पर किसी ने खिड़की खोली और उसकी रस्सी काट दी। जब 26वीं मंजिल पर रहने वाले एक निवासी को पता चला तो उसने उन्हें अंदर आने दिया और मजदूरों की जान बच गई।
20 साल की हो सकती है जेल
बैंकाक की पुलिस ने रस्सी काटने वाली महिला पर हत्या और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के उत्तर में पाक क्रेट पुलिस स्टेशन के प्रमुख कर्नल पोंगजक प्रीचाकरुनपोंग ने इस बारे में जानकारी दी। शुरू में तो आरोपी 34 वर्षीय महिला ने रस्सी काटने के आरोपों से इनकार किया था। हालांकि जब पुलिस ने कटी हुई रस्सी को फिंगरप्रिंट और डीएनए जांच के लिए भेजा और अन्य सबूत पेश किए तो उसने अपराध कबूल कर लिया। पोंगजक ने कहा कि महिला को अभी अस्थायी रूप से रिहा कर दिया गया था। लेकिन हत्या के प्रयाक के आरोप में दोषी पाए जाने पर उसे 20 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।