The Pakistan v Australia game matched last nights semi-final with seven catches!
@FTX_official pledges another $14,000 to UNICEF South Asia 💪It starts with one moment, one conversation, one question: What’s on your mind?
#FTXDiamondHands | #OnYourMind | @UNICEFROSA pic.twitter.com/RocYCv2qr7— ICC (@ICC) November 11, 2021
यूएई और ओमान में चल रहा टी-20 विश्वकप अब समापन की ओर जा रहा है। गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इसमें आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की। 14 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में आस्ट्रेलिया का सामना पहले सेमीफाइनल की विजेता न्यूजीलैंड के साथ होगा।
टी-20 विश्वकप का यह सातवां संस्करण है। इससे पहले हुए छह विश्वकप में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एक बार भी खितबा नहीं जीत सकी हैं। अब रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में दोनों में से कोई सी भी टीम जीते, लेकिन दुनिया को नया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन मिलने वाला है। हालांकि आस्ट्रंेलिया टीम एक बार खिताब के नजदीक पहुंचकर चूक गई थी। आस्ट्रेलिया की टीम 2010 के फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। आस्ट्रेलिया ने दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहले बार टी-20 विश्वकप का फाइनल खेलेगी।
भारत ने जीता था पहला विश्वकप, वेस्टइंडीज दो बार बन चुकी चैंपियन
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 का पहला विश्वकप 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। पहला विश्व खिताब भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता था। इसके बाद 2009 खेले गए विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। 2010 में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व खिताब जीता। क्रिकेट के जनक इंग्लैंड का क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में यह पहला विश्व खिताब था। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने 2019 का वनडे विश्वकप ट्रॉफी जीतकर दोनों प्रारूपों में खिताब का सूखा खत्म कर दिया है। 2012 के टी-20 विश्वकप फाइनल में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराया था। 2014 में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब जीता। वहीं 2016 में हुए विश्वकप के फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को हराकर टी-20 में दूसरी बार चैंपियन बनी। वेस्टइंडीज की टीम दो बार इस खिताब को जीत चकी है।