Chaitra Navratri : मार्च का महीना ना केवल हिंदू धर्म बल्कि मुस्लिमों के लिए भी बहुत खास रहने वाला है। एक ओर जहां मार्च महीने में होली, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी जैसे बड़े व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर इस्लाम धर्म में बेहद पवित्र माना गया रमजान का महीना भी शुरू होगा।
हिन्दू धर्म में नवरात्रि की विशेष महत्व है-
हिंदू धर्म के लोग मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना करेंगे। चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 भी शुरू होगा। इस तरह मार्च 2023 में शब-ए-बारात, गुड़ी पड़वा और रमजान के रोजे जैसे अहम दिन पड़ेंगे।
हिन्दू धर्म में नवरात्रि की विशेष महत्व है। जल्द ही चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होनी वाली है। नवरात्रि में हर साल मां दुर्गा का विधि विधान से पूजा की जाती है।
ऐसी मान्यतानुसार जो भक्त मां दुर्गा की आराधना करते हैं उन्हें मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और मां दुर्गा उनके सभी कष्टों को हर लेती हैं। नवरात्रि की शुरूआत में घटस्थापना की जाती है और अष्टमी अथवा नवमी तिथि पर पूजा का समापन होता है।
चैत्र नवरात्रि की तारीख और शुभ मुहूर्त-
हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मार्च माह में चैत्र नवरात्रि मनाई जाएगी। चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि की शुरूआत इस वर्ष 21 मार्च की रात 10 बजकर 52 मिनट से हो रही है। अगले ही दिन 22 मार्च 2023 की रात 8 बजकर 20 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जाएगा। वहीं, उदया तिथि के अनुसार नवरात्रि की शुरूआत इस वर्ष 22 मार्च से होगी। घटस्थापना 22 मार्च के दिन की जाएगी। 22 मार्च घटस्थापना का शुभ मुहूर्त है सुबह 6 बजकर 29 मिनट से सुबह 7 बजकर 39 मिनट तक ही है।
Shukrawar Ke Upay : शुक्रवार को करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
इस तरह करें पूजा-
चैत्र नवरात्रि के दिन विधि-विधान से पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान किया जाता है।
इसके पश्चात व्रत का प्रण लिया जाता है। बहुत से भक्त नवरात्रि पर नौ दिन व्रत रखते हैं तो वहीं बहुत से भक्त ऐसे भी हैं जो पहले और आखिरी दिन ही व्रती होते हैं।
अब पूजा की सामग्री इकट्ठी की जाती है। पूजा स्थल पर चौकी सजाकर कलश में जल भरकर रखा जाता है। इस कलश के मुख पर कलावा बांधा जाता है। कलश के ऊपर आम और अशोक के पत्ते रखे जाते हैं।
घटस्थापना पूर्ण करने के लिए कलश के ऊपर नारियल रखते हैं।
अब धूप व दीप जलाकर मां दुर्गा की आरती व पूजा की जाती है।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।