Creta
Creta

नई दिल्ली: हुंडई ने क्रेटा (Hyundai Creta) फेसलिफ्ट 2022 से ऑफिशियली पर्दा हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस शानदार एसयूवी का टीज़र जारी किया था। और अब गुरुवार यानी कि 11 नवंबर को इस कार को इंडोनेशियाई बाजार में GIIAS 2021 auto show में पेश कर दी जाएगी।

फेसलिफ्ट Hyundai Creta की लीक हुई तस्वीरों में इस कार के सभी आउटर एंगल नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा इन इमेजेस में कार के केबिन की डिटेल्स भी नज़र आती हैं, जो महत्वपूर्ण अपडेट की ओर इशारा करती हैं।

आइए देखते हैं इस खूबसूरत कार की तस्वीरें-

नई क्रेटा में मिलने वाले सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो वो इस कार के फ्रंट पर नज़र आता है। यहां आपको कंपनी की न्यूली लॉन्च्ड Tuccson जैसी एक बड़ी और नई ग्रिल दी गई है।

कार में एक नई स्लीक एलईडी डीआरएल यूनिट दी गई है। जबकि ट्विन हेड लाइट क्लस्टर की केसिंग को बड़ा कर दिया है।

रियर बंपर पर दिख रही ग्रे बॉर्डरिंग और चारों ओर मिलने वाली ट्वीक्ड कैरेक्टर लाइन्स क्रेटा की स्पोर्टी अपील को बढ़ाने का काम करती हैं।

तस्वीरों की मानें तो नई क्रेटा में इस कार के मौजूदा मॉडल जैसा ही केबिन नज़र आता है। यहां आपको बोस स्पीकर, इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, एयरी सीटें, बड़े सनरूफ, कूल्ड ग्लवबॉक्स, 10.1-इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च होने वाली क्रेटा 2022 के बोनटहुड के नीचे इस कार के मौजूदा मॉडल्स वाला 1.5-लीटर क्षमता का ही इंजन मिलेगा। ये इंजन 115 पीएस पॉवर के साथ 144 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है।

इंडोनेशिया में, क्रेटा 2022 को कथित तौर पर तीन वेरिएंट्स – प्राइम, स्टाइल और एक्टिव में पेश किया जाएगा। इस कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार के टॉप वेरिएंट में- 6 एयरबैग, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स नज़र आएंगे।