Massive Accident On Delhi-Meerut Expressway: घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक और भारी तबाही देखने को मिली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक के बाद एक दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि वाहनों की टक्कर से कई लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन किसी के मरने की सूचना नहीं है। हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर थाना मसूरी इलाके में हुआ।
पहले भी हुई है दुर्घटना-
राज्य में घने कोहरे के कारण हुई यह पहली दुर्घटना नहीं है। इससे पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये थे। पुलिस ने इस हादसे के पीछे घने कोहरे को भी वजह बताया है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी पीड़ित हापुड़ के रहने वाले थे और सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे।
विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे 3 की मौत-
इससे पहले बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने घटना के बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि तीन सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के खत्री वाड़ा मोहल्ले के रहने वाले हैं, जबकि एक गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र के चीती गांव का रहने वाला है। चारों सुमित (21), अंश (8), आशा (19) और पारुल (20) को बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के मनिया टिकरी गांव ले जाया गया। चारों एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
जहां तक हाल ही में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की बात है तो इसमें कितने लोग घायल हुए हैं, इस बारे में और जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।