मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले साईं भक्त सोनू सूद मंगलवार को साईं बाबा के दरबार में पहुंचे। वे सपरिवार शिरडी पहुंचकर साईं बाबा के दरबार में मत्थ टेक सभी के लिए दुआएं मांगी।

सोनू सूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा के आशीर्वाद सबके उपर है और साईबाबा सबका भला करेंगे। आर्यन खान के सवाल पर सोनू ने कहा कि जो सच होगा वह सामने आयेगा और बाबा की दुवाएं सबके साथ है। जब तक साईं बाबा का साथ है और लोगों की दुवाएं हैं तब तक कोई फर्क नही पड़ता। दुआएं बहुत कमाल की होती हैं।

हम दुआओं के साथ जी रहे हैं। साथ ही जाते जाते सोनू ने इंडिया पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान का बाजीगार का डॉयलॉग दोहराते हुए कहा-“हारकर भी जीतने वालें को बाजीगर कहते है” यह कहते हुए अपने फैन को अलविदा कह दिया।