मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सलमान खान अपने एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और दोनों की फैन फ्लोइंग भी बहुत है। दोनों ही कलाकारों की फिल्मों का दर्शकों को इंतजार रहता है। अब खबर है कि ये दोनों कलाकार एक-दूसरे से टक्कर लेने वाले हैं। अजय जहां रोहित शेट्टी के साथ तो सलमान सूरज बड़जात्या के साथ वापसी कर रहे हैं।
2024 की दीपावली पर होंगे आमने-सामने
दोनों का ही इन अलग-अलग डायरेक्टर्स के साथ पुराना दोस्ताना रहा है। अगले साल 2024 की दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर ये चारों ही धमाका करने के लिए तैयार हैं। हालांकि ये बहुत ही रेयर होता है कि एक ही समय पर आने वाली फिल्में हिट साबित हों क्योंकि जिस तरह से बॉलीवुड का पिछले दो सालों का रिपोर्ट कार्ड रहा है, उस हिसाब से ये दोनों ही फिल्ममेकर के लिए बड़ा चैलेंज है।
2024 में रिलीज होगी सिंघम अगेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन और रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन‘ के लिए साथ आ रहे हैं। इसमें दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इन्होंने रोहित के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस‘ में काम किया है। इतना ही नहीं, ‘सर्कस‘ में कैमियो भी किया है। ये मूवी अभी प्री-प्रोडक्शन में थी लेकिन अब जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, दिवारी 2024 को रिलीज होने वाली ये फिल्म जुलाई, 2023 से अपनी शूटिंग शुरू कर देगी।
दीपिका पादुकोण होंगी ‘लेडी सिंघम‘
रोहित शेट्टी ने ‘सर्कस‘ की रिलीज पर ही बता दिया था कि उनकी कॉप यूनिवर्स जल्द ही रिलीज होगी। जब उनसे पूछा गया कि लेडी सिंघम कब आएगी? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने खुलासा किया था कि लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण होंगी और वो ‘सिंघम अगेन‘ में दिखाई देंगी। बता दें कि मूवी ‘सिंघम‘ का तीसरा पार्ट है, जो कि कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। जैसे की रोहित कि पिछली कुछ फिल्मों में कैमियो का चलन रहा है। वैसे ही इसमें भी अक्षय कुमार और रणवीर सिंह चंद सेकेंड के लिए पर्दे पर दिखाई देंगे।
सलमाम खान की मूवी से होगा क्लैश
वहीं, सलमान खान ने भी अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। ‘किसा का भाई किसी की जान‘ और ‘टाइगर 3‘ जहां 2023 में ईद और दिवाली के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है। वहीं, एक्टर ने अगले साल की भी बुकिंग कर ली है। पांचवी बार वह सूरज बड़जात्या के साथ कमबैक कर रहे हैं। वह उनकी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘प्रेम की शादी‘ में नजर आएंगे। हालांकि इसमें एक्ट्रेस कौन होगी, इसकी खोज जारी है। शूटिंग भी नवंबर-दिसंबर 2023 से शुरू होने की उम्मीद है। अब देखना ये है कि इनके और अजय की फिल्मों का क्लैश से किसका नफा होता है और किसका नुकसान। क्योंकि दोनों ही बड़े बजट की फिल्म होगी। एक में एक्शन होगा तो दूसरे में प्यार।