मुंबई । कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिलम शहजादा को लेकर चर्चा में हैं। वे फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं। कार्तिक और उनके फैंस को उम्मीद है कि फिल्म शहजादा उनकी पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2‘ की तरह ही सक्सेस हासिल करेगी। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक को कई झटके लग रहे हैं। पहले ये फिल्म 10 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘पठान‘ की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया। पब्लिक का कहना है कि कहीं ‘शहजादा‘, ‘पठान‘ की आंधी में उड़ ना जाए, इसलिए ये फैसला लिया गया है।
रिलीज टली, अब एक और झटका
खैर। अभी इस खबर से बाहर आ ही पाते कि अब ये बताया जा रहा है कि ‘शहजादा‘ जिस साउथ मूवी की हिंदी रीमेक है, वो अब हिंदी भाषा में ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है। बता दें कि साउथ वाली फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलु‘ में अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे। ऐसे में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा‘ को बॉक्स ऑफिस पर झटका लगेगा, क्योंकि गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स ‘अला वैकुंठप्रेमुलु‘ का हिंदी वर्जन रिलीज कर रही है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी।
अल्लू की फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘शहजादा‘
‘शहजादा‘ अल्लू की फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलु‘ की हिंदी रीमेक है। कुछ समय पहले मेकर्स ने कार्तिक की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था और इसे फैंस ने बहुत पसंद भी किया था।
‘शहजादा‘ के बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा असर?
गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स जो साउथ की फिल्मों को हिंदी डब भाषा में रिलीज करता है, अब वो ‘अला वैकुंठप्रेमुलु‘ का हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहा है। 2 फरवरी 2023 को आप इस फिल्म को हिंदी में देख सकेंगे। वहीं, कार्तिक की फिल्म की बात करें तो ये अब 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में ‘शहजादा‘ के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ सकता है।
कार्तिक की अगली फिल्म
कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म की बात करें तो वो ‘सत्यप्रेम की कथा‘ में नजर आएंगे। इसमें कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है।