Entertainment News : इस दिन आएगा भोला ट्रेलर, अजय के फैंस हुए खुश

फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज होने जा रहा है

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । दृश्यम 2 के बाद अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर दर्शकों को पर जादू चलाने आ रहे हैं। वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला‘ को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘भोला‘ का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर सवाल पूछते नजर आते हैं। अब इसका जवाब मिल गया है। ‘भोला‘ के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय देवगन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी साझा की है।

अजय ने साझा किया पोस्ट

अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फिल्म से उनका लुक दिखाई दे रहा है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘भोला की दीवानगी शुरू! चार दिनों में यानि 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा।‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं

एक्टर के इस पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। फैंस इस खबर को पाकर खुशी से झूम उठे हैं। बता दें कि अजय देवगन की पिछली रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2‘ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया है। इस फिल्म में तब्बू भी नजर आईं। अब एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू फिल्म ‘भोला‘ में स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।

इस फिल्म की है रीमेक

फिल्म ‘भोला‘ की बात करें तो इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी अजय देवगन निभा रहे हैं। साथ ही वह फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। गौरतलब है कि ‘भोला‘ तमिल फिल्म ‘कैथी‘ का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता कार्ति नजर आए थे। भोला के अलावा अजय देवगन फिल्म मैदान में भी नजर आएंगे।