मुंबई । देवों के देव महादेव में महोदव का किरदार निभाने वाले मोहित रैना पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी अदिति शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए परिवार में नए सदस्य के जुड़ने की जानकारी दी है। मोहित के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया गुलजार है। फैंस समेत मनोरंजन जगत के सितारे भी कपल को बतौर माता-पिता आगे की जिंदगी के लिए बधाइयां दे रहे हैं।
मोहित रैना बने पिता
‘देवों के देव महादेव‘ फेम मोहित रैना ने एक प्यारी तस्वीर साझा कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने नवजात बच्चे की उंगली की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,‘और फिर ऐसे ही हम 3 बन गए। दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल।‘ एक्टर के पोस्ट से साफ हो रहा है कि उनके घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है।
अदिति शर्मा से 2021 में की शादी
गौरतलब हो कि मोहित रैना ने साल 2021 में अदिति शर्मा से शादी की थी। ये शादी बेहद सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई थी। वहीं एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देकर हर किसी को चौंका दिया था। मोहित ने वेडिंग एल्बम को साझा करते हुए लिखा था, ‘प्यार किसी बाधा को नहीं पहचानता, यह बाधाओं को पार करता है, बाड़ को छलांग लगाता है, अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दीवारों में प्रवेश करता है, आशा से भरा होता है। उस आशा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम अब दो नहीं बल्कि एक हैं। इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। अदिति और मोहित।‘
View this post on Instagram
साल 2022 में उठी अलगाव की अफवाह
वहीं, 2022 में मोहित रैना और अदिति शर्मा की तलाक की अफवाहों ने काफी तूल पकड़ा था। हालांकि, एक्टर ने इन रिपोर्ट्स को ‘फेक‘ और ‘बेसलेस‘ बताया। उन्होंने एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे वास्तव में नहीं पता कि यह कहां से शुरू हुआ, यह एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा किया गया था। मैं खुशी-खुशी शादीशुदा हूं और हिमाचल प्रदेश में पहली सालगिरह मना रहा हूं। बस निराधार खबर है।
मोहित रैना का वर्कफ्रंट
बताते चलें कि मोहित रैना को टेलीविजन शो ‘देवों के देव महादेव‘ से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई। इसके अलावा वो ‘उरी‘ और ‘शिद्दत‘ जैसी फिल्मों में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने ‘काफिर‘ और ‘मुंबई डायरीज 26/11‘ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है। हाल ही में उन्होंने मुंबई डायरीज 26/11 सीजन 2 की शूटिंग पूरी की है।