मुंबई । एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के स्टार और साउथ सुपरस्टार राम चरण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता के फैंस और सितारे दोनों ही उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि अभिनेता का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन कल से हो रहा है। कल आरसी 15 के सेट पर अभिनेता का जन्मदिन मनाया गया था। पहले तो इस फिल्म का टाइटल टेंटेटिवली आरसी 15 रखा गया था। लेकिन अब अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर तेलुगू स्टार ने इस फिल्म के टाइटल का फाइनली अनाउंसमेंट कर दिया है।
जन्मदिन पर रामचरण की फिल्म का टाइटल आया सामने
राम चरण साउथ के दिग्गज अभिनेता हैं। वह दक्षिण भारत के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। अभिनेता सिर्फ साउथ में नहीं बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं में भी नाम कमा रहे हैं। राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आरसी 15 की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म के टाइटल का फाइनली अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम ‘गेम चेंजर‘ रखा गया है।
रामचरण ने सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
राम चरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी फिल्म का टाइटल शेयर करते हुए वीडियो लिंक भी साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘यह गेम चेंजर है!!!!‘ बता दें कि गेम चेंजर में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील भी शामिल हैं। वहीं फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर एम थमन तैयार कर रहे हैं।
Game Changer it is!!!! https://t.co/VYxWN6p9Hp@shankarshanmugh @SVC_official @advani_kiara @DOP_Tirru @MusicThaman #GameChanger pic.twitter.com/JlY1T1Emjt
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 27, 2023
38वां जन्मदिन मना रहे हैं रामचरण
बता दें कि बीते दिन राम चरण गेम चेंजर के सेट पर अपना 38वां जन्मदिन मना चुके हैं। फिल्म के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग खत्म होने के बाद टीम ने अभिनेता के लिए एक बर्थडे पार्टी रखी थी। इस दौरान वह ब्लू शर्ट के साथ व्हाइट पैंट में नजर आए थे। वहीं कियारा आडवाणी व्हाइट कलर के टॉप के साथ ब्लू डेनिम पेयर किए हुए थीं। इस दौरान उनके साथ टीम के अन्य लोग भी नजर आ रहे थे।
दूसरी बार साथ आएंगे रामचरण और कियारा
राम चरण और कियारा की जोड़ी बड़े पर्दे पर दूसरी बार देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों 2019 में आई एक फिल्म विनय विद्या राम में नजर आए थे। एस शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है। गेम चेंजर इस साल के अंत में अगले साल की शुरूआत में रिलीज हो सकती है।