Entertainment News : हो जाइए तैयार इस दिन से ओटीटी पर धमाल मचाएगा पठान

22 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी पठान

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । बड़े पर्दे पर पठान ने जो तहलका मचाया वो तो अब किसी से छिपा नहीं है। अब पठान ओटीटी पर भी धमाल करने के लिए तैयार है। जी हां, शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान‘ ने फैंस को आधी रात को सरप्राइज दिया है। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं।

22 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी पठान

प्राइम वीडियो ने आधी रात को घोषणा की है कि ‘पठान‘ 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यानी मंगलवार आधी रात के बाद अब ओटीटी पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम की यह फिल्म धमाल मचाएगी। बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। दिलचस्प है कि अब इसके लिए सिर्फ कुछ घंटों का इंतजार बाकी है।

56 दिनों में कमाए हैं 1049 करोड़

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर ‘पठान‘ सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर 56 दिनों में 1049 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कमाई का महासाम्राज्य खड़ा करने के बाद यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। प्राइम वीडियो ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की है। इंस्टाग्राम पर ‘पठान‘ का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘हम मौसम में गड़बड़ी महसूस कर रहे हैं, आखिर पठान आ रहा है!‘

ओटीटी पर कब और कैसे देख सकते हैं ‘पठान‘

ओटीटी पर ‘पठान‘ देखने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर प्राइम वीडियो का ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रप्शिन होना भी जरूरी है। अगर आप पहले से अमेजन प्राइम के सब्सक्राइबर हैं तो आप यह फिल्म फ्री में देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

लेकिन अगर आपने सब्सक्रप्शिन नहीं लिया है तो आप इसे 179 रुपये देकर एक महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। अगर आप इसे 3 महीने के लिए सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो आपको 459 रुपये चुकाने होंगे। जबकि 1499 रुपये का भुगतान कर आप प्राइम वीडियो का सालाना सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

‘पठान‘ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

यशराज फिल्म्स की स्पाई-सीरीज में बनी फिल्म ‘पठान‘ ने 54 दिनों में रविवार तक देश में हिंदी वर्जन से 523.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि तमिल और तेलुगू मिलाकर इसने देश में 541.71 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। देश में ‘पठान‘ का ग्रॉस कलेक्शन 656.50 करोड़ रुपये है। विदेशों में इस फिल्म ने 392.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। जबकि वर्ल्डवाइड ‘पठान‘ ने 56 दिनों में 1049 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।