Entertainment News : टूट गया कपिल शर्मा का दिल, रह गए हैं ‘अलोन‘

कपिल शर्मा ने की म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । कपिल शर्मा का दिल टूट गया और वे काफी उदास नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन का रोना और तड़प लोगों को पसंद नहीं आ रही है। कपिल को अपने प्यार से धोखा मिला है और वे काफी सीरियस भी नजर आ रहे हैं। अरे, नहीं, नहीं, ऐसा कपिल शर्मा की असल जिंदगी में नहीं हुआ है, बल्कि यह उनके डेब्यू सॉन्ग की कहानी है।

कपिल शर्मा ने की म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री

टीवी के फेमस ‘द कपिल शर्मा शो‘ के होस्ट कपिल शर्मा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री मार ली है। सिंगर गुरु रंधावा के साथ कपिल ने अपना डेब्यू सॉन्ग रिलीज किया है। इस गाने का टाइटल है अलोन। टी- सीरीज के यूट्यूब चैनल पर गुरुवार, 9 फरवरी को रिलीज हुए इस गाने पर अबतक 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। गाने के वीडियो को कपिल शर्मा, गुरु रंधावा और एक्ट्रेस योगिता बिहानी पर फिल्माया गया है। इस गाने के बोल गुरु रंधावा के हैं और संगीत संजय ने दिया है। हमेशा अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कपिल इस गाने में काफी सीरियस अंदाज में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

मनाली के पहाड़ों में हुई है शूटिंग

‘अलोन‘ गाने की शूटिंग मनाली के पहाड़ों में की गई है। इसकी कई तस्वीरें कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की हैं। कपिल ने इस गाने को खासतौर से वेलेंटाइन वीक में रिलीज किया है। 4 मिनट के इस गाने में कपिल का स्वैग तो लोगों को पसंद आया लेकिन उनके चेहरे की उदासी ने लोगों को अपसेट कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

क्या है गाने की कहानी

कपिल शर्मा जब भी कैमरे के सामने आते हैं लोगों को हंसाने- गुदगुदाने का काम करते हैं। लेकिन इस दफा कपिल को रोते तड़पते हुए देखा जा रहा है। दरअसल इस गाने में कपिल और योगिता की लवस्टोरी दिखाई गई है, जिसमें पहले तो एक्ट्रेस कपिल के प्रपोजल को हां कर देती हैं लेकिन फिर उन्हें तन्हा छोड़ कर चली जाती हैं।

फैंस का रिएक्शन

कपिल का ऐसा अवतार फैंस को कुछ खास रास नहीं आ रहा है। लोग कॉमेंट कर कह रहे हैं कि ‘सर आप रोया ना करें।‘ एक यूजर ने वीडियो के कॉमेंट में लिखा, ‘कपिल पाजी, गाना दिल को छू गया लेकिन आपको रोता देखकर मैं अपने आंसू रोक ना सका।‘