मुंबई । अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शहजादा‘ की वजह से चर्चा में हैं। पठान के सामने कार्तिक की शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखास की है। कार्तिक आर्यन के फैंस उनकी फिल्म निराश होने से काफी निराश है। ‘शहजादा‘ से निराश उनके फैंस को अब उनकी आगामी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा‘ का इंतजार है।
कार्तिक को भी अपनी आगामी फिल्म से उम्मीद
इस फिल्म में कार्तिक कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म ‘शहजादा‘ से मुंह की खाने के बाद खुद कार्तिक आर्यन की उम्मीदें भी अब अपनी इस फिल्म पर जा टिकी हैं। वह इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म को शानदार अनुभव बताया है। वहीं फैंस भी फिल्म के सफल होने की उम्मीद कर रहे हैं।
कार्तिक ने कही यह बात
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘सत्यप्रेम की कथा‘ के सेट से एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘एक शानदार अनुभव।‘ इसके साथ कार्तिक ने एक हार्ट इमोजी भी बनाया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि किसी ने फिल्म का क्लैपरबोर्ड थामा हुआ है।
बेकरारी से इंतजार कर रहे फैंस
कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर फैंस की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘शहजादा‘ के फ्लॉप होने से कार्तिक की ब्रांड वेल्यू कम नहीं हुई है। एक्टर के फैंस बेकरारी से उनकी अगली फिल्म के इंतजार में बैठे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह सच्ची प्रेम कहानी है और यह फिल्म जरूर कुछ अलग होगी। बेकरारी से इंतजार है।‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड को इग्नोर किया जा सकता है, लेकिन कार्तिक आर्यन को नहीं।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।‘ इसके अलावा यूजर्स यह भी पूछते नजर आए कि इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा?
नाम को लेकर हुआ था विवाद
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा‘ का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी। बता दें कि पहले इस फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, पहले फिल्म का नाम ‘सत्यनारायण की कथा‘ था। मगर, यह हिंदू देवता की कहानी का नाम भी है और भगवान विष्णु का भी नाम है। ऐसे में फिल्म के नाम पर जब सवाल उठे तो मेकर्स ने नाम बदलने में जरा भी देर नहीं लगाई।