मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी‘ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हैं। हाल ही में फिल्म से ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी‘ का रीमेक वर्जन रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को भी गाना बहुत पसंद आ रहा है और अक्षय कुमार ने भी सबको इस पर डांस वीडियो बनाने का चैलेंज दिया है। अभिनेता खुद भी कई सितारों के साथ इस गाने पर डांस कर चुके हैं। वहीं, अब खिलाड़ी कुमार ने सलमान खान के साथ वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी‘ पर किया डांस
दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी‘ को खूब प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता ने टाइगर श्रॉफ के साथ वीडियो बनाया था, तो अब उन्होंने सलमान खान संग भी डांस किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अक्षय पहले सलमान खान को अपने टैबलेट पर गाने को दिखाते हैं और इसके बाद दोनों डांस करते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय लिखते हैं कि सलमान खान को बीट पकड़ने में मुश्किल से कुछ सेकंड लगे। फिर क्या भाई…बस धूम मचाई।
View this post on Instagram
यूजर कर रहे कमेंट
अक्षय और सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई दोनों के डांस की तारीफ कर रहा है, तो कोई ‘मुझसे शादी करोगी‘ के दूसरे पार्ट की मांग कर रहा है। एक ने लिखा, ‘भाई ने मजा दिला दिया उन्होंने सेम स्टेप किए लेकिन उनका स्वैग कमाल है‘, तो दूसरे ने लिखा, ‘इन दोनों को फिर से साथ देखने के लिए तरस गए।‘ वहीं, कुछ लोग अक्षय को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘पठान के बाद अब खिलाड़ी भी आ गए सहारा लेने भाई का..टाइगर‘, तो दूसरे ने लिखा, ‘सिर्फ सलमान खान बॉलीवुड के एक्टर को बचा सकते हैं।‘
इस दिन रिलीज होगी सेल्फी
बता दें कि ‘सेल्फी‘ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, ‘सेल्फी‘ के बाद अक्षय ‘ओह माय गॉड 2‘, ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ और ‘कैप्सूल गिल‘ में नजर आने वाले हैं।