Entertainment News : नोरा ने खाए हैं बहुत धोखे, फ्यूचर पार्टनर को लेकर कही ये बात

ईमानदार और मेहनती फ्यूचर पार्टनर चाहती है नोरा

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । अभिनेत्री, डांसर और सिंगर नोरा फतेही अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है। सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉड्रिंग केस में नाम आने के बाद वे सुर्खियों में हैं। हालांकि अब एक और वजह से वे चर्चाओं में हैं। नोरा यूं तो अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस फिलहाल अपने हालिया रिलीज गाने ‘अच्छा सिला दिया‘ को लेकर चर्चा में हैं। इस गाने में वह राजकुमार राव के साथ नजर आई हैं।

बेवफा पत्नी के रूप में आई नजर

गाने में नोरा एक ऐसी पत्नी की भूमिका में हैं, जो अपने पार्टनर का मर्डर कर देती है। दिलचस्प बात यह है कि नोरा अपने अधिकांश म्यूजिक वीडियोज में ‘बेवफा‘ के रूप में ही नजर आई हैं। दर्शकों के बीच बनी अपनी इस छवि को लेकर खुद नोरा भी परेशान हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसे लेकर दिलचस्प बातें कीं।

Entertainment News : पठान में सलमान के कैमियो का खुलासा, इतनी देर तक करेंगे एसआरके के साथ स्क्रीन शेयर

रियल लाइफ में बेवफा नहीं है नोरा

हाल ही में जब नोरा से यह जानने की कोशिश की गई कि क्या रियल लाइफ में भी उन्होंने किसी को धोखा दिया है? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘रियल लाइफ में मैं बिल्कुल भी बेवफा लड़की नहीं हूं। यह एक अजीब संयोग है कि अब तक मैंने जितने भी सिंगल्स सॉन्ग किए हैं, उनमें मैं धोखा देने वाली और लड़के को अकेला छोड़ने वाली लड़की बनी हूं। मगर, रियल लाइफ में मेरे साथ इसका बिल्कुल उल्टा है। मैंने अपनी जिंदगी में कई बार धोखा खाया है। हालांकि, भगवान का शुक्र है कि अभी तक किसी ने मुझे इस तरह से बर्बाद नहीं किया है, जैसे गानों में दिखाया गया है।‘

ईमानदार और मेहनती फ्यूचर पार्टनर चाहती है नोरा

जब नोरा से पूछा गया कि वह अपने फ्यूचर पार्टनर में क्या खूबियां देखती हैं, इस पर वह बोलीं, ‘यह बहुत ही दिलचस्प सवाल है। वैसे मैं चाहती हूं कि मेरा फ्यूचर पार्टनर ईमानदार और मेहनती तो जरूर हो और सबसे बड़ी बात वो मुझसे बहुत प्यार करे। बता दें कि नोरा को सिंगल्स गानों की क्वीन कहा जाता है।

इस बारे में उनका कहना है कि ‘मैंने जो भी सिंगल्स किए हैं, इसमें मुझसे ज्यादा बाकी लोगों का भी एफर्ट होता है। एक पूरी टीम इस पर काम करती है। मैं खुश हूं कि लोगों को मेरे गाने पसंद आते हैं। मुझे किसी एल्बम की खासियत यही लगती है कि इसमें एक्टिंग के साथ-साथ डांस करने का भी मौका मिलता है।‘

नोरा ने कहा- फैंस इसी तरह प्यार लुटाते रहे

नोरा फतेही ने आगे कहा कि फैंस इसी तरह अपना प्यार लुटाते रहें, बस यही दुआ है। बता दें कि ‘अच्छा सिला दिया‘ सॉन्ग में नोरा के साथ राजकुमार राव ने म्यूजिक एल्बम डेब्यू किया है। गाने को बी प्राक ने गाया है। इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। बता दें कि हाल के दिनों में नोरा ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में ईडी के रडार पर भी रही थीं।