Entertainment News : वीक एंड पर अब इस रेट में देखे पठान, यशराज फिल्म्स ने दिया अब यह ऑफर

पिछले शुक्रवार को किया था 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । देश के साथ-साथ विदेशी धरती पर जबरदस्त कमाई करने वाली ‘पठान‘ के फैंस के लिए जहां मेकर्स ने ‘पठान डे‘ की घोषणा करते हुए इसके टिकट की कीमत 110 रुपये की थी। वहीं अब ‘पठान डे‘ पर मिले प्यार को देखते हुए मेकर्स ने एक बार फिर दर्शकों के लिए ऑफर निकाला है।

देश भर में 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

दुनियाभर में शाहरुख खान के स्टारडम को दोबारा जिंदा करने वाली फिल्म ‘पठान‘ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कारोबार कर रही है। सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन, शाहरुख, दीपिका और जॉन की अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज कर रही ‘पठान‘ देशभर में 508.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

केजीएफ से लेकर दंगल तक सभी फिल्मों को धूल चटाने के बाद अब इसकी नजरें बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को चकनाचूर करने पर है। ऐसे में निर्माता इस जद्दोजहद में लगे हैं कि किसी भी तरह से फिल्म यह रिकॉर्ड तोड़ दे। इसी की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए मेकर्स ने एक ऐसी चाल चली है, जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर बिछी बिसात का खेल खत्म कर सकती है।

पठान डे पर 110 रूपए रखा था टिकट

देश के साथ-साथ विदेशी धरती पर जबरदस्त कमाई करने वाली ‘पठान‘ के फैंस के लिए जहां मेकर्स ने ‘पठान डे‘ की घोषणा करते हुए इसके टिकट की कीमत 110 रुपये की थी। वहीं अब ‘पठान डे‘ पर मिले प्यार को देखते हुए मेकर्स ने एक बार फिर टिकट को लेकर ऑफर दिया है। हालांकि, इस बार फिल्म 110 में नहीं बल्कि 200 रुपये में देखने को मिलेगी पर फिर भी यह काफी कम है। अब सवाल उठता है कि 200 रुपये में हम ‘पठान‘ कब देख सकते हैं। तो इसका जवाब जानने के लिए यश राज फिल्म्स ने एक ट्वीट से दिया है।

वीक एंड पर 200 रूपए होगा मूल्य

यश राज फिल्म्स ने अपने नए ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए ‘पठान‘ के तीनों कलाकारों का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में साफ लिखा है कि इस वीकएंड पर ‘पठान‘ पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस सिनेमाघरों में 200 रुपये में देखने को मिलेगी। यश राज फिल्म्स ने लिखा, ‘पठान डे पर मिले जबरदस्त प्यार के चलते पेश है आपके लिए कुछ खास। पठान के टिकट अब इस वीकएंड फ्लैट 200 रुपये में उपलब्ध हैं।‘

पिछले शुक्रवार को किया था 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार

बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म ने बीते दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस एक्शन ड्रामा ने अब तक कुल 508.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब देखना होगा कि फैंस इस ऑफर के चलते ‘पठान‘ पर कितना प्यार बरसाते हैं।