मुंबई । इस समय देश के साथ विदेशों में जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं आरआरआर। एसएस राजामौली की इस फिल्म को भारत की ओर से इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसी सिलसिले में फिल्म के एक्टर राम चरण इन दिनों आरआरआर के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसके कारण वह अमेरिका में है।
वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। यह पोस्ट उनके एक इंटरव्यू का है, जिसमें उन्होंने आरआरआर फिल्म के निर्माता एसएस राजामौली को लेकर बात की है। उन्होंने इसमें राजामौली के जरिए मार्वल फिल्म के निर्देशन को लेकर कहा है।
राम चरण ने जाहिर की खुशी
एक्टर राम चरण हाल ही में अमेरिका में एक इंटरव्यू के दौरान आरआरआर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वह आज के खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि इस वैश्विक सिनेमा का हिस्सा बने हैं, जहां पर हॉलीवुड और बॉलीवुड नहीं है।
राम चरण ने बताया खुद को भाग्यशाली
वहीं, इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर से पूछा गया कि वह क्या कोई फ्रेंचाइजी है जैसे कि मार्वल या स्टार वार्स, जिसका हिस्सा बनने में उनकी विशेष रूप से दिलचस्पी थी। इसपर एक्टर ने जवाब दिया कि मैं हर फ्रेंचाइजी में होना चाहता हूं जिसे लोग देख रहे हैं और टिकट खरीद रहे हैं।
मैं हर फिल्म में, हर उस देश में रहना चाहता हूं जहां लोग मूल रूप से फिल्मों और सिनेमा में कला की सराहना करते हैं। सिनेमा वैश्विक सिनेमा बनता जा रहा है। यह महज बॉलीवुड या फिर हॉलीवुड नहीं रह गया है और इसका हिस्सा बनकर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं।
एसएस राजामौली अगर मार्वेल का निर्देशन करेंगे तो मैं पार्टी दूंगा
वहीं, इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर से पूछा गया कि अगर एसएस राजामौली मार्वल फिल्म का निर्देशन करते हैं तो, इसपर राम चरण ने कहा वाह। अगर ऐसा होता है तो मैं आपको बड़ी पार्टी दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि फिंगर क्रॉस्ड, मुझे वाकई में उम्मीद है कि ऐसा होगा और यह मेरे निर्देशक के लिए है।
आरआरआर ने वैश्विक स्तर पर हासिल की सफलता
फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की आरआरआर वैश्विक स्तर पर काफी सफल साबित हुई है। फिल्म के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हासिल किया था और साथ ही क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड् भी अपने नाम किया है। आपको बता दें कि 95 वें अकादमी अवॉर्ड का ऐलान 12 मार्च को लॉस एंजिल्स में होंगा।