Entertainment News : रणबीर कपूर ने दिखाए सिक्स पैक, तस्वीर हुई वायरल

नर शिवोहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता की दो शर्टलेस तस्वीरें साझा की

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता रणबीर कपूर कितने फिटनेस फ्रीक है इसकी झलक हाल में देखने को मिली है। रणबीर कपूर हालांकि इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार‘ के लिए लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लव रंजन के निर्देशन वाली फिल्म आठ मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हुई थी।

पहले दिन किया था अच्छा बिजनेस

रणबीर और श्रद्धा कपूर की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म के लिए अभिनेता ने बहुत मेहनत की थी। अभिनेता के ट्रेनर शिवोहम ने खुलासा किया है कि कैसे रणबीर ने फिल्म के लिए अपने लुक को बदला और कड़ी मेहनत से जिम करते हुए अपनी बॉडी बनाई। इन तस्वीरों में अभिनेता अपने सिक्स पैक एब्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।

दो शर्टलेस तस्वीरें साझा की

रणबीर के फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता की दो शर्टलेस तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि इस लुक को हासिल करने के लिए रणबीर ने अत्यधिक अनुशासन और समर्पण दिखाया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जो आप देख रहे हैं, वह वास्तव में एक अनुशासित जीवन शैली, समर्पण और कड़ी मेहनत का उदाहरण है। यह एक टीम की कोशिश है और इस तरह के नतीजे आधे मन से शामिल होकर हासिल नहीं किए जा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVOHAAM (@shivohamofficial)

ट्रेनर ने बताई अभिनेता की मेहनत

ट्रेनर ने रणबीर की तारीफ करते हुए इस पूरी प्रक्रिया और अभिनेता की मेहनत को बताया, जो उन्होंने इस बॉडी को हासिल करने में की थी। ट्रेनर ने लिखा, ‘सुबह चार बजे वाले सेशन लेना हो या फिर रात के 11ः30 बजे वाले सेशन या फिर कई बार शूटिंग के बीच से वक्त निकालना, रणबीर ने यह सब किया है। उन्होंने निजी जिंदगी को अपनी व्यावसायिक जिंदगी के साथ बैलेंस किया है। ये चीजें किताबें पढ़कर नहीं आ सकती हैं। ये चीजें आप में नहीं होती हैं और आपके माता पिता द्वारा आपको सिखाई जाती हैं, जिस तरह के लोगों के बीच आप रहते हैं, उनसे आपको यह सब सीखने को मिलता है।

द एनिमल में आएंगे नजर

रणबीर कपूर का यह लुक फैंस को उनकी आने वाली फिल्म ‘द एनिमल‘ में भी देखने को मिलेगा। वहीं, बात करें हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार‘ के बारे में तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.73 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।