Entertainment News : “बाबा” को पर्दे पर जी चुके रणबीर अब बनेंगे “दादा”, जल्द शुरू होगी शूटिंग

सौरव गांगुली का था रणबीर की तरफ झुकाव

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, 1983 का वर्ल्डकप, मोहम्मद अजहररूद्दीन जैसे कई क्रिकेटरों की बायोपिक बड़े पर्दे पर आ चुकी है। अब एक और क्रिकेटर की बायोपिक को पर्दे पर लाने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम को दादागिरी करना सिखाई थी। जी, हां हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की।

बन रही है दादा की बायोपिक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का जीवन भी पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है। टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने का एलान काफी समय पहले हो चुका है। लव फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर सौरव गांगुली ने मुहर लगा दी है। स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद अब सबके दिमाग में एक ही सवाल है कि आखिर बड़े पर्दे पर ‘दादा‘ का किरदार बॉलीवुड का कौन सा अभिनेता निभाएगा? हमारे पास एक ऐसी खबर है, जिसे सुन सभी के मन की उत्सुकता और बढ़ जाएगी।

बाबा के बाद रणबीर बनेंगे ‘दादा‘

पिछले दिनों स्क्रिप्ट फाइनल करने मुंबई आए सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक की कहानी पर मुहर लगा दी है। इसके बाद खबर है कि ‘दादा‘ के जीवन पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही कोलकाता में शुरू की जाएगी। अब स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद सवाल उठता है कि ऑनस्क्रीन सौरव कौन बनेगा? तो खबरों के अनुसार, ऑनस्क्रीन सौरव गांगुली का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा है। सौरव गांगुली के एक करीबी सूत्र के अनुसार, ‘रणबीर कपूर के नाम की बायोपिक के लिए पुष्टि की गई है और वह सौरव गांगुली की ऑनस्क्रीन भूमिका निभाएंगे।‘ बता दें किह रणबीर कपूर पर्दे पर संजय दत्त का किरदार भी निभा चुके हैं।

सौरव गांगुली का था रणबीर की तरफ झुकाव

सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘कथित तौर पर पहले कुछ तारीखों का इश्यू था, लेकिन अब माना जा रहा है कि रणबीर ने हामी भर दी है। दिलचस्प बात यह है कि सौरव ने बार-बार रणबीर के लिए अपना झुकाव व्यक्त किया है।‘ हालांकि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 9 सितंबर, 2021 को लव फिल्म्स और सौरव गांगुली ने मिलकर इस बायोपिक की घोषणा की थी। दो साल की रिसर्च के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हुई है।

जल्द शुरू होगी शूटिंग

इसके अलावा फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली के स्क्रिप्ट को हरी झंडी दिखाने के बाद अब कथित तौर पर जल्द ही बायोपिक की शूटिंग कोलकाता में शुरू कर दी जाएगी। इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये के आसपास होगा। वहीं रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं।