मुंबई । दृश्यम 2 में विजय सलगांवकर बनने के बाद अजय देवगन अपनी नई फिल्म में भोला बनकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है और इसे देखकर अजय देवगन के फैंस का पहले हीएक्साइटमेंट बढ़ा रखा है। अब अजय ने फिल्म का पहला गाना ‘नजर लग जाएगी‘ भी रिलीज हो चुका है।
इस मनमोहक गाने में अभिनेता अजय देवगन एक्ट्रेस अमाला पॉल संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। ये पहला मौका है जब भोला से अमाला का लुक रिवील किया गया है। तो वहीं ‘नजर लग जाएगी‘ गाने को कव्वाली वाइब दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है।
भोला को अजय ने खुद किया है डायरेक्ट
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला इस साल की दर्शकों की सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्म में से एक है। और दर्शक इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। बता दें की भोला फिल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसमें अजय देवगन ने दमदार एक्शन किया है और इस फिल्म को अजय देवगन खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में अजय देवगन ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोला फिल्म की कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जहां वह बनारस घाट पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए थे।
साउथ की फिल्म कैथी का है रिमेक
बता दें की अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया था। हाल ही में फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा की गई है, जिसमें साउथ सेंसेशन कमल हासन नजर आएंगे। भोला की कहानी की बात करें तो यह ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में बाप-बेटी के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी।
भोला में अजय के साथ फिर नजर आएगी तब्बू
भोला की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल और शरद केलकर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तो वहीं भोला को 3डी और आईमैक्स में देखा जा सकता है।