Entertainment News : पठान को टक्कर दे सकता है शहजादा कार्तिक, एंटमैन से भी है मुकाबला

शहजादा अल्लू अर्जुन की सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अला बैंकुठपुरमलो‘ की रीमेक

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । बॉलीवुड में इस समय शाहरूख खान की पठान का बोलबाला है। शाहरूख की फिलम इस समय बंपर कमाई कर रही है। शुक्रवार को यशराज फिल्म्स ने पठान डे भी घोषित किया है और इस दिन पूरे भारत में पठान के टिकट का मूल्य 110 रूपए हैं। पठान को टक्कर देने के लिए कार्तिक आर्यन शहजादा बनकर आए हैं। पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘भूल भुलैया 2‘ से कार्तिक आर्यन की गिनती बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में होने लगी है।

फ्रेडी में निभाया था किलर का रोल

पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘फ्रेडी‘ ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक किलर वाला रोल प्ले किया था। लेकिन इस मसाला एंटरटेनर फिल्म ‘शहजादा‘ से वह एक बार फिर अपने असली अंदाज में वापस आ गए हैं। शहजादा अल्लू अर्जुन की सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अला बैंकुठपुरमलो‘ की रीमेक है। हिंदी में इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है।

यह फिल्म पहले वैलंटाइंस डे वीकेंड में 10 फरवरी को रिलीज होनी थी। लेकिन ‘पठान‘ की बंपर रिलीज से घबराकर मेकर्स ने ‘शहजादा‘ को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया। हालांकि अब 17 फरवरी को रिलीज हुई ‘शहजादा‘ को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया‘ से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करना पड़ रहा है।

‘शहजादा‘ की कहानी

बंटू (कार्तिक आर्यन) एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखता है। उसके पिता वाल्मीकि (परेश रावल) बचपन से ही उसे दुत्कारते रहे हैं। जिंदगी में पहली बार बंटू को प्यार का अहसास अपनी बॉस समारा (कृति सेनन) से मिलने पर हुआ है। बंटू उसे चाहने लगता है। लेकिन इसी बीच बंटू को अपनी जिंदगी को बदल देने वाली एक सच्चाई के बारे में पता चलता है। बंटू असल में एक अरबपति फैमिली का वारिस है। तो, क्या अब बंटू अपने परिवार को वापस पा लेता है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।

‘शहजादा‘ का रिव्यू

‘शहजादा‘ के डायरेक्टर कॉमेडी फिल्मों के किंग कहे जाने वाले डेविड धवन के बेटे रोहित धवन हैं। रोहित ने सुपरहिट तेलुगू फिल्म की स्क्रिप्ट पर मसालेदार एंटरटेनर फिल्म बनाई है। यह एक फैमिली फिल्म एंटरटेनर है। इंटरवल से पहले फिल्म में कॉमेडी और लव स्टोरी का तड़का है, जबकि सेकेंड हाफ में कार्तिक अपनी असली फैमिली के तारणहार बनकर सामने आते हैं। फिल्म में एक्शन, इमोशन से लेकर कॉमेडी तक सब कुछ है। लेकिन इसी कारण कहानी थोड़ी कमजोर पड़ती जाती है। खासकर फिल्म का क्लाईमैक्स काफी प्रीडेक्टेबल है।

सेकेंड हाफ में इमोशनल करती है फिल्म

कार्तिक आर्यन ने फिल्म में बढ़िया कॉमेडी की है। साथ ही सेकेंड हाफ में वह आपको इमोशनल कर देते हैं। वह एक्शन का तड़का भी लगाते हैं। कृति सेनन के पास फिल्म में करने के लिए कुछ खास नहीं था। बंटू के मौजूदा पिता के रोल में परेश रावल जंचे हैं, जबकि रोनित रॉय, सचिन खेड़ेकर और मनीषा कोईराला ने सपोर्टिंग रोल में अच्छा काम किया है। राजपाल यादव बस एक सीन में नजर आए हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक आपको पसंद आएगी।

‘शहजादा‘ के निर्माताओं ने पूरी कोशिश की है कि इसकी ओरिजिनल तेलुगू फिल्म ‘अला बैंकुठपुरमलो‘ हिंदी में उपलब्ध ना हो पाए, क्योंकि अगर आपने अल्लू अर्जुन की ऑरिजनल फिल्म नहीं देखी है तो ‘शहजादा‘ में आपको मजा आने वाला है।