Entertainment News : स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड से की कोर्ट मैरिज, Video शेयर कर दी खुशखबरी

विवादों से भी रहा है फहाद अहमद का नाता

swara bhaskar marriage
swara bhaskar marriage

मुंबई। बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों और अपनी एक्टिंग से खास बनाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के लीडर फहाद जिरार अहमद से शादी कर ली है। स्वरा भास्कर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस गुडन्यूज को सुनाते हुए अपनी लवलाइफ के साथ साथ अपनी कोर्ट मैरिज की डेट को भी रिवील किया। स्वरा भास्कर के तमाम फैंस अचानक यूं उनकी शादी की खबरों को लेकर शॉक्ड हैं।

कौन हैं स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद

फहाद अहमद छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस स्टूडेंट यूनियन के महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं। जुलाई 2022 में फहाद ने अबू आसिम आजमी और रईस शेख की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। वह सपा के महाराष्ट्र और मुंबई ईकाई में युवजन सभा के अध्यक्ष पद पर हैं।

फहाद अहमद का जन्म 2 फरवरी 1992 को यूपी के बहेरी में हुआ है। उनके पिता का नाम जिरार अहमद है। फहाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और एम.फिल की डिग्री ली है। इसके बाद ही वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जुड़े थे। साल 2017 और 2018 में फहाद को टीआईएसएस छात्र संघ का महासचिव चुना गया। वह अभी डॉक्टरेट की भी पढ़ाई कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शनों के कारण सुर्खियों में रहे हैं फहाद

साल 2017-2018 में टीआईएसएस छात्र संघ के महासचिव के रूप में फहाद अहमद पहली बार चर्चा में आए थे। तब उन्होंने 1000 से अधिक छात्रों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए फीस माफी को वापस लेने का विरोध किया था। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में सीएए विरोधी प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया और देश के कई हिस्सों में रैलियां निकालीं। फहाद अहमद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मौन विरोध का हिस्सा बनकर भी सुर्खियों में रहे।

विवादों से भी रहा है फहाद अहमद का नाता

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के दीक्षांत समारोह के दौरान फहाद अहमद ने यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन एस. रामादुरई के हाथों एम.फिल की डिग्री लेने से इनकार कर दिया था। इस कारण टाटा इंस्टीट्यूट ने छात्रों को क्लीयरेंस देने से इनकार कर दिया था। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने फहाद अहमद को पीएचडी में रजिस्ट्रेशन से बैन कर दिया। टीआईएसएस ने तब बयान जारी कर कहा था कि यह संस्थान का अपमान है।

स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में होती है. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली. और फिर हमने एक दूसरे को पाया. मेरे दिल में आपका स्वागत है फहाद अहमद. थोड़ी अराजक हूं, लेकिन तुम्हारी हूं!‘ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रोटेस्ट के दौरान दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। बता दें कि प्रोटेस्ट के दौरान ही दोनों ने पहली बार एक साथ सेल्फी फोटो भी ली थी। इसके बाद फहद ने उन्हें अपनी बहन की शादी में इनवाइट भी किया था। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती का सिलसिला शुरू हो गया था।