Entertainment News : ‘ज्विगाटो‘ का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल कर रहे हैं कॉमेडियन कपिल

फिल्म में डिलीवरी बॉय की भूमिका में हैं कपिल

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो के माध्यम से लोगों को हंसाने का काम करते हैं। हालांकि वे शो के अलावा फिल्मों में भी सक्रिय है। अब तक उन्होंने जितनी फिल्में की है उसमें भी उन्होंने दर्शकों को गुदगुदाया है। सालों पहले उनकी फिल्म आई थी ‘किस किसको प्यार करूं‘, जो कि बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

जबकि इसमें वह फुल-टू कॉमेडी करते दिखाई दिए थे। रोमांटिक-ड्रामा फिल्म करने के बाद अब वह एक इमोशनल एंगल की मूवी में नजर आने वाले हैं, जो कि 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका नाम है ‘ज्विगाटो‘ और इसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। आज इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिस पर लोगों के भयंकर रिएक्शन्स आ रहे हैं।

फिल्म में डिलीवरी बॉय की भूमिका में हैं कपिल

कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी स्टार ‘ज्विगाटो‘ मूवी एक फूड डिलीवरी बॉय की कहानी है। लॉकडाउन के दौरान इनकी स्थिति क्या हो गई थी, उसको इस मूवी में बखूबी दर्शाया गया है। 2 मिनट 07 सेकेंड के ट्रेलर में कपिल एक फैमिली मैन बने हुए हैं। जिसकी बीवी होती है और दो बच्चे होते हैं।

ज्यादा डिलीवरी कर ज्यादा इनसेंटिव्स और ज्यादा गोल अचीव करने के चक्कर में उनकी किस्मत हाथ सिकोड़ लेती है। वह साथ नहीं देती और ऐसे में लोग अपने ऑर्डर्स कैंसिल करने लग जाते हैं। आर्थिक तंगी से बाहर निकलने के लिए उनकी पत्नी भी नौकरी करने लग जाती है। हालांकि अंत क्या होगा, ये तो मूवी देखने के बाद ही मालूम चलेगा। उसके पहले जानिए ट्विटर पर लोग क्या कह रहे हैं।

इन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुकी है ‘ज्विगाटो‘

कपिल की मूवी के ट्रेलर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है। अब 1 मार्च को पूरी दुनिया के सामने पेश किया गया है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने जमकर कपिल और मेकर्स की तारीफ की है।