harnaaz sandhu

नई दिल्ली। भारत की हरनाज संधू को 2021 मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया है। इससे 21 साल पहले 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। इजराइल के इलियट में आयोजित कार्यक्रम में रविवार देर रात ताजपोशी हुई।

चंडीगढ़ की 21 वर्षीया हरनाज ने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी प्रतियोगियों को हराकर खिताब जीता।

संधू को उनकी पूर्ववर्ती मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया।