मुंबई। नवविवाहित सेलेब्रिटी जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद मंगलवार को मुंबई लौट आए हैं। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाते हुए देखा गया।
इस दौरान कैटरीना ने पीच कलर का सूट पहना था। वहीं, विक्की क्रीम कलर के शर्ट पैंट में नजर आए। वहीं, कैटरीना खुले बालों, सिंदूर, लाल चूड़ियों और बड़े झुमके के साथ दिखीं। एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों हुजूम देखने को मिला, जो उनका स्वागत करने के लिए बेतााब था।
अभिनेताओं ने 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे। शादी का जश्न 7 दिसंबर से शुरू हुआ और इसमें ‘मेहंदी’, ‘हल्दी’ और ‘संगीत’ की रस्में हुईं। अपनी शादी के बाद, दोनों शादी की तस्वीरें साझा करते रहे।
अभिनेता जल्द ही अपने-अपने प्रोजेक्ट पर फिर से काम शुरू करेंगे। जहां कैटरीना के पास ‘फोन भूत’ और ‘टाइगर 3’ पाइपलाइन हैं, वहीं विक्की के पास ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘सैम बहादुर’ हैं।