भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) जिनके लुक्स और स्टाइल के लाखों लोग दीवाने हैं। मोनालिसा बिस्वास आज पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज वो टीवी जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं। मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी अपना परचम लहराया है। सोशल मीडिया पर मोनालिसा को काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। मोनालिसा (Monalisa) भी अपने फैन्स को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं और लगातर उनके साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपना धमाकेदार डांस वीडियो शेयर किया है। एक्टिंग के साथ डांसिंग कला में भी माहिर मोनालिसा ने वर्कआउट गियर में, कटरीना कैफ के पॉपुलर सॉन्ग शीला की जवानी पर अपने हॉट मूव्स दिखाए हैं।

मोनालिसा (Monalisa) ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘Let Me Be Your WOMAN’। बात दे इस वीडियो में शिला की जवानी सॉन्ग और अंग्रेजी सांग WOMAN का मिक्स है। जिस पर मोनालिसा झूम रही हैं। वहीं कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, फैंस भी एक्ट्रेस की एक एक अदा पर मर मिटे हैं। एक ने लिखा है ‘Out of words’, तो किसी ने लिखा है ‘Wooooow fabulous dance’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

गौरतबल है मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ ‘सरकार राज’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘गंगा पुत्र’ और ‘काफिला’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वो टीवी शो ‘नमक इस्क का’ और ‘अनकही दस्तान’ में नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्हें टीवी शो ‘डायन’ में देखा गया था।