मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे सुकेश चंद्रशेखर के बॉलीवुड कनेक्शन लगातार सामने आ रहे हैं। ईडी इस मामले में जांच कर रही है और रोज कोई नया खुलासा हो रहा है। हाल ही में 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को एनसीबी (NCB) ने समन भेजा था। अब जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर द्वारा एक BMW गिफ्ट की गई थी।
जब 14 अक्टूबर को ईडी ने नोरा से पूछताछ की थी, तभी इस गिफ्ट के बारे भी जानकारी मिली। नोरा फतेही से इस मामले में 9 घंटे लंबी पूछताछ चली थी। ऐसे में उस दिन जब गिफ्ट का जिक्र किया गया, तो नोरा को सुकेश के सामने बैठा दिया गया और फिर सवाल जवाब हुए। मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में फंसे सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के साथ बॉलिवुड से जुड़े तार को लेकर अब नए खुलासे सामने आए हैं। पूछताछ में नोरा ने बताया कि साल 2020 में वे एक इवेंट में गई थीं। उस इवेंट में उन्हें सुकेश की पत्नी और एक्ट्रेस लीना पॉल ने बुलाया था। ये इवेंट चेन्नई में हुआ था। ईडी को शक है कि नोरा फतेही को सुकेश ने कथित तौर पर जो लग्ज़री कार (BMW) गिफ्ट की गई है वह उन्हीं पैसों से खरीदी गई है जो आरोपी ने दिल्ली के एक बिज़नसमैन की वाइफ से उगाही की थी। कहा जा रहा है कि जांच अधिकारियों ने नोरा को दी गई इस महंगी गिफ्ट के बारे में सुकेश और उनकी वाइफ लीना पौल से इसे लेकर बातचीत की है।
वैसे नोरा के अलावा ईडी ने जैकलीन से भी पूछताछ कर रखी है। तब बताया गया था कि सुकेश पहचान बदलकर जैकलीन से बात किया करता था। अब इस मामले में दोनों जैकलीन और नोरा अपने आप को पीड़ित बता रही हैं। उनके मुताबिक उन्हें इस वसूली रैकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन ईडी उनके जरिए कई जरूरी सबूत इकट्ठा कर रही है।
हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर और लीना पॉल को ईडी रिमांड पर भेजा गया था। इस केस की बात करें तो ये 200 करोड़ की एक रंगदारी से शुरू हुआ था जो जेल में बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने एक बिजनेसमैन की पत्नी से वसूली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने समन भेजा था।