मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। इससे पहले में मर्दानी 2 में नजर आई थी। रानी मुखर्जी बॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल है जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। रानी मुखर्जी जिस किरदार को निभाती हैं उसमें ढल जाती हैं।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के साथ वापसी
अब वह अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के साथ एक बार फिर फैंस का दिल जीतने आ गई हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया, जो काफी दमदार लग रहा है। यह एक मां की कहानी है, जो अपने बच्चों और पति के साथ नॉर्वे में रहती हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वह अपने बच्चों के लिए पूरे देश के खिलाफ लड़ाई लड़ती है।
बच्चे के लिए देश के खिलाफ खड़ी हुई रानी
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के ट्रेलर की शुरुआत मिसेज चटर्जी के किरदार से शुरू होती है, जो कोलकाता को छोड़कर नॉर्वे आकर अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं। मिसेज चटर्जी की जिंदगी खुशहाल चल रही होती है कि एक दिन कुछ ऐसा होता है जो सब कुछ बदल देता है। उनके दोनों बच्चों को कानून का हवाला देकर उनसे छीन लिया जाता है और कहा जाता है कि वह एक अच्छी मां नहीं हैं। इसके बाद मिसेज चटर्जी की अपने बच्चों को वापस पाने की लड़ाई शुरू होती है और वह पूरे देश के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं।
दिल को छू लेने वाला है ट्रेलर
ट्रेलर में बहुत सी चीजें दिखाई गए हैं, जो आपका दिल छू लेंगी कि कैसे एक मां अपने बच्चों के लिए हर हद को पार करने के लिए तैयार है। वहीं, ट्रेलर में कई महत्वपूर्ण बातों को भी दिखाया गया है, जैसे बच्चों को हाथ से खाना खिलाना, अपने साथ सुलाना या फिर माथे पर काला टीका लगाना, जिन्हें हम संस्कार मनाते हैं। लेकिन वहां इन्हीं बातों को खामियां दिखाकर मिसेज चटर्जी को अच्छी मां न होने का ठप्पा लगा दिया गया।
17 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बान भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। पहले यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को 21 मार्च कर दिया गया। वहीं, अब यह आखिरकार 17 मार्च को रिलीज होगी।