फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत को साेमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी कंगना रणौत ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर इस सम्मान को प्राप्त किया। इस दौरान कंगना गोल्डन बेज कलर की साड़ी पहनकर राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं। उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थीं। कंगना के अलावा कंगना अदनान सामी, एकता कपूर, करण जौहर और दिवंगत गायक बालासुब्रमण्यम को भी सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
President Kovind presents Padma Shri to Ms Kangana Ranaut for Art. She is an Indian film actress and filmmaker, who is widely recognised as an actress par excellence. pic.twitter.com/xOqBAt1VoA
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 8, 2021
सम्मान प्राप्त करने के बाद कंगना ने कहा कि मैं खुश हूं और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अपने देश को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है।