बॉलीवुड के बादशाह खान यानी कि शाहरुख इन दिनों काफी परेशानी से गुजर रहे हैं। वजह है उनके बड़े बेटे आर्यन खान, ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर जहां एक तरफ विवाद जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ लोग उनके सपोर्ट में भी उतरते दिख रहे हैं। हालांकि शाहरुख और उनके परिवार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। ऐसे ही सपोर्ट को लेकर पाकिस्तान के एंकर को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्लास लगा दी।

लेकिन अब सरहद पार से शाहरुख के सपोर्ट में आवाजें उठ रही हैं। पाकिस्तान के कई जानी-मानी हस्तियों ने शाहरुख के सपोर्ट में आवाज उठाई हैं। दरअसल आर्यन खान के केस को लेकर पाकिस्तानी एंकर वकार जाका ने ट्विट कर कहा कि शाहरुख को पाकिस्तान चले आना चाहिए। उन्होंने कहा- “शाहरुख खान सर, भारत छोड़ो और अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चले जाओ। मोदी सरकार, जो आपके परिवार के साथ कर रही है वो बकवास है। मैं शाहरुख के साथ खड़ा हूं”। वकार का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं।

वकार जाका के इस ट्वीट के बाद से भारतीय यूजर्स और शाहरुख के फैन ने उनपर हल्ला बोल दिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने पाकिस्तान और वकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके किचन खैरात पर चलते हों, वो दूसरों को दावत पर नहीं बुलाते हैं। कुछ लोगों को वकार की ये बात अच्छी लगी है लेकिन कुछ लोगों ने वकार को भी लपेटा है। कुछ ने कहा कि ‘शाहरुख की पत्नी हिंदू हैं और शाहरुख अपनी पत्नी के साथ सारे हिंदुओं के पर्व मनाते हैं। वो दूसरे के धर्म का भी सम्मान करते हैं, जो कि आपको ये बताने के लिए काफी है कि वो एक सच्चे इंसान हैं और उनके साथ जो हो रहा है वो वाकई में गलत है।’

तो किसी यूजर ने लिखा है कि ‘वकार भाई आप अपनी इंडस्ट्री की चिंता कीजिए, शाहरुख की चिंता छोड़ दीजिए।’आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान के साथ खड़े नजर आए हैं. आर्यन खान जिस दिन हिरासत में लिए गए, उसी दिन सलमान खान शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे थे। फिल्ममेकर संजय गुप्ता और डिजाइनर फराह खान अली ने भी आर्यन को लेकर शाहरुख खान को सपोर्ट किया है