चण्डीगढ़। आख़िरकार राजकुमार राव को मिल ही गई अपनी दुल्हनिया। सालों तक एक दूसरे से प्यार करने के बाद आज यानी 15 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा पॉल की शादी हो गई हैं। दोनों एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजो से हुई। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई है।
राजकुमार राव ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। शादी से तस्वीरें साझा करते हुए राजकुमार राव ने लिखा: “आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद मैंने आज अपनी हर चीज से शादी कर ली, मेरी आत्मा, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे परिवार। आज मेरे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं है। मुझे तुम्हारा पति कहलाने की तुलना में। यहां हमेशा के लिए… और उससे भी आगे है।”
वहीं पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘आज सब कुछ… मेरा प्रेमी, अपराध में मेरा साथी, मेरा परिवार, मेरी आत्मा … पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है! यहां हमारे लिए हमेशा के लिए’। ये शादी उनके परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच चंडीगढ़ में हुई। इस खास मौके पर एक्ट्रेस लाल जो़ड़े में नजर आ रही हैं तो वहीं राजकुमार राव क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। आपको बता दें ये कपल पिछले 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।