बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में छाई हुई हैं। शिल्पा शेट्टी ने नया हेयरस्टाइल अपनाया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। दरअसल शिल्पा ने अपने नए हेयरकट (Shilpa Shetty new hair cut) वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ में एक बेहद स्ट्रॉन्ग मेसेज लिखा है और बताया है कि इस हेयरकट को करवाने के लिए उन्हें बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी, ये वीडियो जमकर फैंस के बीच वायरल हो रहा है।

शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर छा गया है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 99 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसे देख एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है,’आपने ऐसा क्यों किया? क्या ये आपकी कोई मन्नत थी?’ दूसरे ने लिखा,’अरे ऐसा क्यों किया, कितना गंदा लग रहा है।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा,’क्या फायदा हुआ ऐसा करने से?’ दूसरी तरफ शिल्पा के फैंस उनकी तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाले इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

शिल्पा शेट्टी का यह यूनिक हेयरस्टाइल काफी अलग है, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान हैं। इस हेयरस्टाइल को उन्होंने अंडरकट बज कट नाम दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और क्लिप साझा किया है। जिसमें वो अपने आंधे मुंडे सिर को फ्लॉन्ट करती हुई जिम में वर्कआउट करती देखी जा सकती हैं। बता दें कि, पति राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद एक्ट्रेस और ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं। साथ ही अपनी हर एक्टिविटी को लेकर ट्रोल होती भी देखी जाती हैं।