लाइव शो के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर हमला, इस बात से नाराज था हमलावर

कैलाश खेर पर कांच की बोतल फेंके गए।

Entertainment News
Entertainment News

कर्नाटक । बॉलीवुड के पार्श्व गायक kailash kher एक कॉन्सर्ट के लिए कर्नाटक गए हुए थे। इस दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने उन पर शीशे की बोतल से हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस ने तत्काल हमलावर को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि कर्नाटक के हंपी महोत्सव के दौरान रविवार, 29 जनवरी की शाम को कैलाश खेर के एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इस कॉन्सर्ट में हजारों की भीड़ उनकी आवाज पर झूम रही थी। लेकिन एकाएक कैलाश खेर पर कांच की बोतल फेंकी गई। स्टेज पर उनके साथ खड़ी सिंगर की टीम ने किसी तरह से उनका बचाव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हमलावर को धर दबोचा।

क्यों किया हमला?

हंपी में चल रहे कॉन्सर्ट में घायल सिंगर कैलाश खेर की सेहत फिलहाल ठीक है। कैलाश और उनका बैंड कैलाशा इस संगीत कार्यक्रम में शामिल हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स बार-बार सिंगर से कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहा था। लेकिन जब कैलाश तक उसकी फरमाइश नहीं पहुंची तो उसने बोतल से उनपर हमला कर दिया। पुलिस की पूछताछ में हमलावर ने यहीं बयान दिया है।

कैलाश ने दी जानकारी

कैलाश खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से खुद हंपी महोत्सव में शामिल होने की जानकारी दी थी। अपने ट्विटर हैंडल पर कैलाश ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी हंपी महोत्सव में आज बैंड कैलाशा। कैलाश लाइव इन कॉन्सर्ट का शिवनाद गूंजेगा। आज भी सब राजसी शिल्प, इतिहास, कला, संगीत का मेला।‘