मुंबई| टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी के बुधवार को यहां पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को ग्लैमर का एक नया डोज मिल गया है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और चरण सिंह सपरा जैसे अन्य नेताओं ने पार्टी में पंजाबी का स्वागत किया।
रियलिटी शो ‘बिग बॉस-7’ (2013) में अपनी उपस्थिति के साथ सुर्खियां बटोरने वाली पंजाबी दो दशकों से अधिक समय से मनोरंजन उद्योग में काम कर रही है और उन्होंने राजनीति में शामिल होने और जनता की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की थी।
Indian Television Industry actress Smt @iamkamyapunjabi today in presence of Mumbai Congress President Shri @BhaiJagtap1 Joined @INCIndia , We welcome her in Congress party. pic.twitter.com/mDkKaRM9JY
— Mumbai Congress (@INCMumbai) October 27, 2021
कांग्रेस कार्यकर्ता नीरज भाटिया और अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनके पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें साझा कीं।
42 वषीर्या काम्या ने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘मयार्दा: लेकिन कब तक’, ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’, ‘रेठी’, ‘अस्तित्व..एक प्रेम कहानी’, ‘पिया का घर’ और ‘क्यूं होता है प्यार’ सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है।
इसके अलावा, उन्होंने ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘यादें’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘कोई. मिल गया’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने ‘मेहंदी मेहंदी’ म्यूजिक वीडियो और एक नाटक (प्ले) ‘पजामा पार्टी’ में भी अभिनय किया है।