– कई जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी 

नई दिल्ली। मणिपुर में असम राइफल्स की एक यूनिट पर आतंकी हमले में कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) और उनकी पत्नी और बेटे सहित 7 जवान मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने जब काफिले पर हमला किया। उस समय कमांडिंग ऑफिसर के साथ उनका परिवार भी था। घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने अचानक सेना की टुकड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर सहित उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है। इसके साथ ही चार जवान भी शहीद हो गए हैं।

कुछ जवानों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। आतंकबादी हमले के बाद सेना के जवानों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार को असम राइफल्स के जवानों ने रविवार को 250 किग्रा विस्फोटक को जप्त करते हुए बड़ी वारदात को रोक दिया था। उसी के बदले के रूप में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

हमले के पीछे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ
इस हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है। पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को तलाशने में लगातार जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार असम राइफल्स के सीओ के काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले  कि निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

विस्फोटक पकड़े जाने से बोखलाए आतंकवादी
मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर गश्त कर रहे असम राइफल्स के जवानों ने भारी मात्रा में करीब 250 किलोग्राम वजनी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पिछले रविवार को बरामद किया था। इसी के बाद से आतंकवादियों का यह बड़ा हमला हुआ है।