नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है। वीडियो में बिरयानी की दुकान चला रहे दुकानदार को एक अज्ञात युवक धमकाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो में धमकी देने वाला युवक खुद को बजरंग दल का सदस्य भी बता रहा है। युवक ने वीडियो के आखिर में अपना नाम ‘नरेश कुमार सूर्यवंशी’ और खुद को राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़ा बताया।
वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि “यह हिंदू क्षेत्र है, जामा मस्जिद नहीं। आखिर किसके इशारे पर खोली है यह दुकान? आज दिवाली के दिन तुमने दुकान क्यों खोली?”
इतना ही नहीं, वीडियो में युवक आस-पास खड़े लोगों से कह रहा है, “यही हैं जो लव जिहाद करते हैं, हमारी बहनों को राहुल बनकर फंसाते हैं। साथ ही युवक लगातार गाली-गलौज भी करता सुनाई दे रहा है।”
दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र पुलिसकर्मी ने बताया कि वीडियो देखने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दुकानदार से भी बात की गई है। यह वीडियो 4 नवंबर का है और 5 नवंबर को इस पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया था। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं दुकान मालिक ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त दुकान पर अन्य कर्मचारी काम कर रहे थे। घटना के करीब 20 मिनट बाद दुकान पर पहंचने तो इसका पता लगा, तब तक स्थानीय दुकानदार आ चुके थे।