ED summons: प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। हालांकि, राजनीतिक गलियारे में इस कार्यवाही को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कई बार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधाने की तौर पर भी देखा जा रहा है।
जनवरी में केसीआर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था और कहा था कि अगर भाजपा लोगों को बांटते रही तो देश तालिबान और अफगानिस्तान जैसी स्थिति देखेगा। राव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर हम धार्मिक असहिष्णुता को बढ़ाते रहे और लोगों को विभाजित करते रहे, तो यह सब एक नरक में बदल जाएगा।
9 मार्च को पेश होने के लिए कहा…
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी एमएलसी, 44 वर्षीय कविता को राष्ट्रीय राजधानी में एजेंसी के समक्ष 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। कविता को इसलिए बुलाया गया है ताकि उनका सामना हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई से कराया जा सके, जो ‘साउथ ग्रुप’ का कथित फ्रंटमैन है, जिसे ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। ED हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को कविता के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले कहा था कि पिल्लई ने “दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व किया”, एक कथित शराब कार्टेल जो कविता और अन्य से जुड़ा था। एजेंसी के अनुसार, ‘दक्षिण समूह’ में सरथ रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर), मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी (ओंगोल लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस सांसद), कविता और अन्य शामिल हैं।
कविता ने कहा था कि वह संसद के आगामी सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर 10 मार्च को जंतर मंतर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करने के लिए दिल्ली में होंगी। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पहले भी बीआरएस नेता से पूछताछ कर चुकी है।