– बदल जाएगा आईपीएल का फॉर्मेट, आईपीएल में अब आठ की जगह 10 टीमें 

आईपीएल में अब आठ की जगह 10 टीमें होंगी। भारत के इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग में लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमें जुड़ गई हैं। कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी। गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी।

अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की। बीसीसीआई को 2022 से आइपीएल में हिस्सा लेनेवाली दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उससे कहीं ज्यादा 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई। बता दें कि अगले साल खिलाड़ियों की बड़े स्तर पर बोली लगेगी। अब दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ भी आईपीएल में शामिल हो गई हैं। ये टीमें भी खिलाड़ियों केा अपने साथ जोड़ेंगी।

आईपीएल में पहले भी 10 टीमें खेल चुकीं
यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल के एक सीजन में दस टीमें खेलेंगी। इससे पहले 2011 में भी दस टीमें खेल चुकी हैं। उस वक्त पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स हिस्सा लेने वाली दो नई टीमें थीं। 2012 में कोच्चि को बैन कर दिया गया था। अगले दो सीजन यानी 2012 और 2013 में नौ टीमों ने हिस्सा लिया था। 2014 में लीग एक बार फिर से आठ टीमों के टूर्नामेंट पर लौट आई थीं।

दो नई टीमों के शामिल होने से आईपीएल में आएंगे बड़े बदलाव
आईपीएल में दो नई टीमें शामिल होने से अब कुल दस टीमें हो गई हैं। इससे टूर्नामेंट में बड़े बदलाव आएंगे। खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी, मैच ज्यादा हो जाएंगे। बीसीसीआई की कमाई भी बढ़ेगी। इसमें सबसे ज्यादा फायदा घरेलू खिलाड़ियों का होगा। एक टीम में 25 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, इनमें 8 विदेशी भी रहेंगे। दोनों टीमों में 34 खिलाड़ी भारत के होंगे। इनमें अंतरराष्ट्रीय के अलावा रणजी सहित अन्य घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी। उन्हें अच्छे खासे दाम मिलने की उम्मीद है। 10 टीमों के आने से फॉर्मेट में बदलाव होगा।

अब 2011 के फॉर्मेट पर फिर से मैच होंगे। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई ने पहले ही कहा था कि टीमें बढ़ने से फॉर्मेट में बदलाव करना होगा। ऐसे में 2011 फॉर्मेट के अनुसार 10 टीमें दो-दो के ग्रुप में बांटी जाएंगी। 2014 में आठ टीमों के फॉर्मेट में लौटने के बाद से राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मैच खेले जा रहे थे। इस फॉर्मेट में कुल मिलाकर 60 मैच होते थे। 56 मैच लीग स्टेज में और चार मैच प्लेऑफ के होते थे। अब दो टीमों के बढ़ने से 74 मैच खेले जाएंगे। एक टीम 14 ही मैच खेलेगी, लेकिन फॉर्मेट बदल जाएगा।