मुंबई। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। दोनों के बीच शरद पवार के निवास पर सिल्वर ओक अपार्टमेन्ट में तकरीबन एक घंटे तक मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल का पुराना नाता रहा है।

एनसीपी चीफ पवार ने कहा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात हुई है और आज यह एक राजनीतिक चर्चा के लिए यहां आई हैं। उन्होंने बंगाल में हुई जीत को लेकर अपने एक्सपीरियंस को हमसे शेयर किया है। शरद पवार ने आगे कहा कि जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हैं, वह हमारे साथ खड़े होकर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर सकते हैं।

इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अस्पताल में एडमिट महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे जल्द स्वस्थ्य होकर हमारे सामने आएं। उन्होंने आगे कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक सशक्त वैकल्पिक शक्ति बनाने जा रहे हैं। शरद पवार जी एक सीनियर लीडर हैं और मैं उनके साथ एक राजनीतिक चर्चा करने के लिए यहां आई हूं। हम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक सक्षम विपक्ष तैयार कर रहे हैं।

इससे पहले ममता ने मुंबई के वाईबी चव्हाण हॉल में सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाकात की। यहां उन्होंने कहा कि अगर सभी रीजनल पार्टीज एक साथ आ जाये तो भारतीय जनता पार्टी को आसानी से हराया जा सकता है। ममता ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर कोई कुछ करता नहीं और विदेश में रहेगा तो कैसे चलेगा। ममता से जब यह पूछा गया कि क्या वे केंद्र सरकार के विरुद्ध विपक्ष का चेहरा बनेंगी, तो उन्होंने कहा कि वे एक छोटी वर्कर हैं और वर्कर ही बनी रहना चाहती हैं। हालांकि वे यह भी बोलीं कि जो खुद पर भरोसा रखते हैं, वही सबकुछ कर पाते हैं।