भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रायपुर पुलिस द्वारा कालीचरण महाराज को खजुराहो से गिरफ्तार करने के तरीके पर एतराज जताया है। गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह मध्यप्रदेश पुलिस को सूचना दिए बगैर गिरफ्तारी इंटर स्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि संघीय नियम इसकी बिल्कुल अनुमति नहीं देता है, उन्होंने कहा कि मैने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं की छत्तीसगढ़ के डीजीपी से इस संबंध में बात करें।
इस मामले में उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री इस बात पर क्या सोचते हैं मुझे इस बात से मतलब नहीं जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की उसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोई नियम का उल्लंघन नहीं किया है।