ग्वालियर। शहर में एक कॉलगर्ल की हत्या मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाले निसंतान दंपति हैं। उन्हें तांत्रिक ने कहा था कि पूनम की रात में किसी महिला की बलि चढ़ाने पर उनके घर में किलकारी गूंजेगी और पुत्ररत्न की प्राप्ति होगी। मामले में दंपति और तांत्रिक समेत पुलिस ने दो अन्य को गिरफ्तार किया है।
ग्वालियर में हजीरा थाना क्षेत्र के ट्रिपल आईटीएम के पास हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस खुलासा कर दिया है। बीते गुरुवार को आरती मिश्रा हत्याकांड मामले में 2 महिला और तांत्रिक सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यह हत्या निसंतान दम्पति ने की थी।
दंपति को पिछले 18 साल से बच्चा नहीं हो रहा था। उन्होंने बलि चढ़ाने के लिए पूर्णिमा की रात में आरती की हत्या करने का प्लान बनाया। आरती कॉल गर्ल थी। उसे 10 हजार में घर बुलाया गया और फिर गला घोंटकर मार दिया गया।
दंपति को मुरैना जिले के एक तांत्रिक ने बलि का उपाय बताया था। आरोपी दंपति ममता भदौरिया, पति बेटू भदौरिया सहित बेटू की बहन मीरा राजावत और बॉयफ्रेंड नीरज परमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तांत्रिक गिरवर यादव को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।