मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े तमाम आरोपों के बाद फरार घोषित हो चुके मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर खान पठान ने दावा किया है कि मुबंई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने 26/11 आतंकी हमले के दौरान आतंकी अजमल कसाब के जब्त मोबाइल फोन को नष्ट करवा दिया था।

शमशेर खान पठान ने जुलाई में मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी। गौरतलब है कि आज 26/11 Mumbai attack को 13 साल पूरे हो गए हैं। मामले में आज भी अटैक का मास्टर माइंड पुलिस की पकड़ से दूर है।

परमबीर सिंह को इस साल मार्च में मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटाया गया था और उनके स्थान पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नगराले ने पदभार दिया गया था।
जानिए परमबीर सिंह पर क्या आरोप है?

अपनी शिकायत में पठान ने कहा है कि डीबी मार्ग थाने के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एनआर माली ने उन्हें सूचित किया था कि उन्होंने कसाब के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है और फोन को कांबले नाम के कांस्टेबल को सौंपे जाने की जानकारी दी थी। उस वक्तआतंकवाद-निरोधक दस्ते के डीआईजी परमबीर सिंह ने कांस्टेबल से मोबाइल फोन ले लिया था। उन्होंने शिकायत में दावा किया है कि फोन आतंकी हमले के जांच अधिकारी रमेश महाले को सौंपा जाना चाहिए था, लेकिन सिंह ने मोबाइल फोन नष्ट करा दिया था।