-एनएसए डोभाल बोले पड़ोसी देशों पर अफगान संकट का ज्यादा असर
अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान का कब्जा जमाने के बाद पैदा हुए हालात को लेकर भारत की राजधानी दिल्ली में 8 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की मीटिंग हो रही है। इस बैठक में ईरान, रूस के अलावा ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान शामिल हुए हैं।
मीटिंग में सभी देशों ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वहां से आतंक और मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जाना चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तान को छोड़कर अन्य सभी इलामिक देश अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा करने के बाद से ही घबराए हुए हैं।
इस मीटिंग का नाम ‘दिल्ली रीजनल सिक्योरिटी डायलॉग ऑन अफगानिस्तान’ है। भारत इस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की की बैठक का मेजबान है और इसकी अध्यक्षता भारत के एनएसए अजित डोभाल कर रहे हैं। जबकि इस बैठक में पाकिस्तान ने शामिल होने से मना कर दिया था। इसके साथ ही उसके खास दोस्त चीन ने भी शेड्यूल का बहाना बनाकर बैठक में आने से इनकार कर दिया है। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि पाकिस्तान और चीन तालिबान का विरोध करने के बजाए उसका साथ देते नजर आ रहे हैं।