नवादा। बिहार के नवादा जिले में एक बच्चे के साथ क्रूरता की हदें पार करने वाला, दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। 8 साल के मासूम पर आरोप लगाया गया कि उसने दुकान से 5 रुपए का बिस्किट का पैकेट चुरा लिया था। मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चांदीपुर सौर गांव का है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग बच्चे को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीट रहे हैं। बच्चे के परिवार ने इसे लेकर पुलिस को सूचना नहीं दी है। बच्चे की मां का कहना है कि उन्हें डर है कि उनके बेटे को कहीं चोरी के आरोप में जेल न भेज दिया जाए।

गांववालों ने बताया कि बच्चे ने सोमवार को विपिन की दुकान से बिस्किट चोरी कर लिया था। विपिन ने उसको पकड़कर पहले पिटाई की। फिर अपने घर ले गया और वहां उल्टा लटकाकर पिटाई करने लगा।

परिजनों के माफी मांगने के बाद भी बच्चे को नहीं छोड़ा
एक वीडियो में विपिन नामक व्यक्ति को बच्चे की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। उसके आसपास बहुत सारे लोग हैं, लेकिन उल्टा लटके बच्चे को कोई बचाने नहीं आया। हालांकि भीड़ में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। गांव वालों ने बताया कि विपिन ने उल्टा लटकाकर बच्चे को खूब पीटा। उसके परिजनों के माफी मांगने के बाद भी बच्चे को नहीं छोड़ा।

खबर फैलने के बाद जागी पुलिस, बच्चे को छुड़वाया
बच्चे के भाई विशाल ने बताया कि पुलिस के आते ही विपिन परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मेरे भाई को छुड़ाया और माता-पिता के साथ उसे अपने साथ ले गए। आरोपी पुलिस की भनक लगते ही परिवार समेत फरार हो गया।

बच्चे को छोड़ने के लिए मांगे थे 40 हजार
वहीं, विपिन ने कहा कि अगर किसी ने पुलिस को बताया तो बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर जेल भिजवा देंगे। इसके डर से परिवार ने पुलिस को सूचना नहीं दी। बच्चे की मां ने कहा कि विपिन बच्चे को सोमवार सुबह 4 बजे उठाकर ले गए थे उन्होंने 40 हजार रुपए की मांग की है। कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे, तब तक बेटे को नहीं छोड़ा जाएगा। मां ने इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।