नई दिल्ली। कोविड के नए अफ्रीकी वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने भारत आने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार, अब एयर सर्विस पोर्टल पर मौजूद सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म में सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी।

जारी एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि एट रिस्क देशों से आने वाले पैसेंजर्स के लिए देश के हर एयरपोर्ट पर अलग एरिया बनाया जाएगा, जहां वे आरटी-पीसीआर टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार करेंगे। सभी एयरपोर्ट्स पर अतिरिक्त आरटी-पीसीआर सुविधा भी तैयार की जाएंगी।

15 दिनों में अफ्रीकन कंट्रीज के 1 हजार यात्री मुंबई पहुंचे
मुंबई महानगर परिसद (बीएमसी) के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले 15 दिनों में अफ्रीकन कंट्रीज के 1 हजार से अधिक पैसेंजर्स मुंबई पहुंचे हैं। इनमें से 466 लोगों की ही लिस्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिल पाई है। अब तक 100 लोगों का सैपंल लिया जा चुका है।

बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी नेएक न्यूज एजेंसी को बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से अब तक सभी लोगों की लिस्ट नहीं मिली है, जिसके कारण टेस्ट में विलंब हो रहा है। 466 यात्रियों में से 100 मुंबई से हैं। हमने पहले ही उनके स्वाब के नमूने एकत्र कर लिए हैं। कल या परसों तक उनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

तेलंगाना के स्कूल में छात्र और 1 शिक्षक पॉजिटिव
तेलंगाना के संगारेड्‌डी जिले के महात्मा ज्योतिबा फुले ओबीसी वेलफेयर स्कूल के 45 स्टूडेंट्स और 1 टीचर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संगारेड्डी जिले के डीएम और एचओ डॉ. गायत्री ने बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है और इनका इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 3,535 हैं। हालांकि ओमिक्रॉन से जुड़ा कोई मामला राज्य में नहीं है।

ओमिक्रॉन पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की राज्यों के साथ मीटिंग
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज राज्यों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस दौरान ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा गया है।