Plane Crash: मुरैना में वायुसेना का सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश, भरतपुर में हुआ है एक हादसा

दुर्घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्विट

Plane Crash
Plane Crash

मुरैना/भरतपुर। मध्यप्रदेश के मुरैना (morena) जिले में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 (Sukhoi-30) और मिराज 2000 (Mirage 2000) दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसा मुरैना के जंगल में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर राहत व बचाव दल पहुंच गया है। वहीं राजस्थान के भरतपुर में भी वायुसेना का एक मिग विमान क्रैश होने की जानकारी मिल रही है। दोनों ही घटनाओं के संबंध में जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। रक्षा सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। फिलहाल, विमान हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।

सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्विट –

दुर्घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्विट किया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं।

Nationalist Media Conclave: CM ने उज्जैन में नेशनलिस्ट मीडिया कांक्लेव को किया संबोधित

मुरैना कलेक्टर ने बताया कि विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय वायुसेना के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वायु सेना प्रमुख द्वारा जानकारी दी गई थी। रक्षा मंत्री ने भारतीय वायुसेना के पायलटों के बारे में जानकारी ली और राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं।

हादसे में दो पायलट सुरक्षित-

बता दें कि हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है, जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में दो पायलट थे। जबकि मिराज -2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि दो पायलट सुरक्षित हैं, जबकि एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंच रहा है।

भरतपुर में वायु सेना का मिग विमान हुआ क्रैश

दूसरी ओर भरतपुर जिले के उच्चौन क्षेत्र में शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना का मिग विमान क्रैश हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। संभावना जताई जा रही है कि यह विमान उत्तर प्रदेश के आगरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरा था। फिलहाल, वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

गांव के बाहर खेत में गिरा विमान

डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया, हादसा होने की सूचना मिली है। पता लगाया जा रहा है कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। नगला बीजा के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे अचानक से आसमान में से लहराता हुआ एक फाइटर प्लेन आबादी के बाहर गांव के खेतों में गिर गया। प्लेन क्रैश की आवाज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गांव के बाहर जगह-जगह प्लेन के टुकड़े बिखर गए।

क्रैश से पहले ही पायलट सुरखित उतर गया

उधर, सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन क्रैश के मलबे में कहीं भी पायलट या अन्य घायल नजर नहीं आया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दुर्घटना से पहले पायलट, प्लेन से सुरक्षित बाहर निकल गया होगा।

आधिकारिक बयान नहीं आया सामने

हालांकि, इस पूरी घटना को लेकर अभी तक रक्षा विभाग या हवाई सेना की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा होने की सूचना मिली है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वायु सेना की ओर से जानकारी मिलने पर ही कन्फर्म किया जाएगा।