– लोगों को सांस लेने में हुई तकलीफ, सावधनी बरतने की सलाह
दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर लगे प्रतिबंध के बाद भी देश की राजधानी दिल्ली में खूब पटाखे फोड़े गए और आतिशबाजी हुई। लोगों ने दिल खोल कर पटाखे चलाए, लेकिन सुबह होते ही पटाखों का असर साफ दिखने लगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर के पार चला गया है। कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के साथ ही गले में जलन महसूस हो रही है और आंखों से पानी आ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने और विवेक से काम लेने की सलाह दी है।
रविवार तक ऐसे ही रहेंगे हालात
विशेषज्ञों के मुताबिक, रविवार तक हालात में बदलाव आने की कोई संभावना नहीं है। दिल्ली के जनपथ में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार सुबह खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। जहां पीएम 2.5 का स्तर 655.07 तक पहुंच गया। सरकारी मानकों के मुताबिक, पीएम 2.5 का स्तर 380 के ऊपर जाना बहुत ही गंभीर माना जाता है। ऐसे में दिल्ली में यह 600 का आंकड़ा भी पार कर गया है। दिल्ली सरकार ने पटाखों की ब्रिकी और उन्हें जलाने पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम सड़कों पर जमकर पटाखे फोड़े।