जयपुर। एग्जाम में पूरे प्रदेश में नकल को लेकर काफी हायतौबा मचने के बाद आखिरकार मंगलवार को रीट 2021 के दोनों लेवल का रिजल्ट घोषित हो गया है। राजस्थान में शिक्षक बन अपने ज्ञान को बांटने के साथ ही राज्य सरकार से अच्छी सैलरी लेने की तमन्ना संजोए कैडिडेट यहां रिजल्ट देख सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि रिजल्ट कैसे देखें।
गौरतलब है कि REET 2021 की परीक्षा का अयोजन 26 सितंबर को किया गया था। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। रीट से राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Rajeduboard.Rajasthan.Edu.In पर जाएं और Result Link ‘परिणाम 2021 स्तर 1’ या ‘परिणाम 2021 स्तर 2’ पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा जिसमें रोल नंबर और जन्म तिथि ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर उम्मीदवार रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकगें।